कार्रवाई: 40 ठिकानों पर IT का छापा, इतने करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई !

मुंबई। एक रीयल एस्टेट कंपनी के 40 परिसरों पर शुक्रवार को छापा मारने की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग ने दावा किया है कि उसने 700 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता लगाया है.

आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले सर्वोच्च निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान जारी कर कहा कि 29 जुलाई को मुंबई और पुणे में रीयल एस्टेट से जुड़े एक प्रमुख समूह के ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी ली गयी. हालांकि, इस बयान में समूह की पहचान जाहिर नहीं की गयी है. लेकिन आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह हबटाउन समूह है.

सीबीडीटी ने कहा कि तलाशी के दौरान विभाग को वाणिज्यिक और आवासीय ब्लॉकों की बिक्री पर धन प्राप्ति के सबूत मिले हैं. इसके अलावा फर्जी असुरक्षित ऋण लेने, फर्जी दीर्घावधि पूंजीगत लाभ और कई अन्य लेन-देन में हेरफेर कर करीब 700 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी की गई. बताया जा रहा है कि तलाशी में अजीब-गरीब लेनदेन की गुत्थी को पकड़ा जिसमें खातों में हेरफेर करके 525 करोड़ रुपये की आय को गायब कर दिया गया. वहीं आवासीय एवं वाणिज्यिक ब्लॉकों की बिक्री से 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त की गई. इसके अलावा तलाशी में 14 करोड़ रुपये के आभूषण भी पकड़े गए हैं. यह छापे अभी भी चल रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*