मुंंबई में क्रिकेट धोनी—केजरीवाल को धमकी देने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। नवी मुंबई में आईएसआईएस के टेरर मैसेज सहित क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवी मुम्बई पुलिस ने अमीर उल्ला शेख नाम के एक क्रेन ड्राइवर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया अमीर उल्ला शेख उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसका पिछले 11 महीने से मानसिक उपचार चल रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि बुधवार को मुंबई के कुर्ला टर्मिनस पर शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक मिलने और नवी मुंबई के उरण में आईएसआईएस से जुड़े संदेश लिखे होने की घटना के बाद स्‍थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसके साथ ही सभी रेलवे स्‍टेशनों सहित पुलिस स्‍टेशनाें को चौकस रहने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

मुंबई पुलिस ने सभी पुलिस स्‍टेशनों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे अपने-अपने इलाकों में सुरक्षा कड़ी करें और सावधानी बरतें. किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए पुलिस ने मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पूरे परिसर में गहन चेकिंग की गई. साथ ही लोगों को जागरुक किया गया. लोगों के बैग चैक किए गए और उनसे पूछताछ भी की गई. बता दें कि सीएसटी स्टेशन मुम्बई के भीड़भाड़ वाले स्टेशनों में से एक है.

बुधवार को मचा था हंगामा

मुंबई की लोकल ट्रेन में बुधवार को विस्‍फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया. मुंबई के कुर्ला टर्मिनस पर शालीमार एक्‍सप्रेस में जिलेटिन मिला था, जिसकी सूचना पर रेलवे पुलिस और एटीएस मौके पर पहुंची और उसे जब्त कर लिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*