नगर आयुक्त तल्ख तेवर काम आए, हाइवे पर जल भराव की समस्या को लेकर बैठक बुलाई

संवाददाता
मथुरा। मथुरा- वृंदावन नगर निगम की सीमा में पढ़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर जलभराव होने की समस्या को समाप्त करने के लिए नगर निगम ने करीब 20 किलोमीटर लंबे मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक पंपसेट लगाने की व्यवस्था की है। नगर आयुक्त अनुनय झा ने राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के स्थानीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न करने पर  लताड़ लगाई है। नगर निगम ने सर्विस रोड पर जलभराव से कई स्थानों पर टूटी सड़कों पर पैच वर्क करा दिया है।

नगर आयुक्त अनुनय झा ने एनएचएआई के अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड से करीब एक लाख से अधिक की आबादी और व्यापारिक संस्थान जुड़े हुए हैं। आए दिन उनको जलभराव और गंदगी का सामना करना पड़ता है। सर्विस रोड पर साफ सफाई और जल निकासी की व्यवस्था ना होने से नगर निगम के अधिकारियों को गुस्से का सामना करना पड़ता है। एनएचएआई के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वह जल निकासी और सफाई की व्यवस्था में शिकायत नहीं आने देंगे।
नगर आयुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैन्टीनेन्स एवं सफाई कार्य हेतु अधिकृत संस्था दिल्ली आगरा टोलरोड लिमिटेड को निर्देशित किया   कि नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग छटीकरा से बाद ग्राम तक जल भराव वाले स्थलों जयगुरूदेव अंडर पास मंडी चौराहा छटीकरा मोड एवं नयति हॉस्पीटल के समीप ग जलनिकासी हेतु डी-वॉटरिंग सिस्टम लगाया जाये।  एक डी-वॉटरिंग पम्प सेट अतिरिक्त आकस्मिक उपयोग के लिए रिजर्व रखी जाए । हाइवे पर एक हाइड्रा मशीन व आकस्मिक दुर्घटना के लिए एम्बुलेंस तैनात होनी चाहिये। परियोजना अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राजमार्ग एवं सर्विस रोड पर गड्ढ़ों की मरम्मत का कार्य ब्रिकवर्क से कराया जा रहा है।ं वर्षा के बाग ब्लैकटॉप कार्य करा दिया जायेगा।