संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा ने श्मशान घाट पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया है। कहा कि कोविड से मृत व्यक्ति के दाह संस्कार पर आने वाला खर्चा सरकार की ओर से नगर निगम उठाएगी।
सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह के निर्देशन में इस व्यवस्था का प्रभारी महेश काजू को बनाया गया है। बताया गया कि मथुरा- वृंदावन नगर निगम कोविड से मृत लोगों के अंतिम संस्कार पर आठ हजार रुपए धनराशि व्यय करेगा।
इसमें सात हजार रुपये लकड़ी आदि बचे एक हजार रुपये में 400/- रुपए कोविड बचाव सामग्री (पीपीई किट,सैनीटाईजर,ग्लब्स,फेस मास्क आदि) तथा कर्मचारी के मेहनताने हेतु 600/- रुपए दिया जायेगा। कंट्रोल रुम प्रात: 08:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक महेश काजू प्रभारी मो. 8923760614, सह प्रभारी प्रीतम तथा सायं 04:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक सुरेश सेठी प्रभारी मो. 9897684970 अजय सह प्रभारी मौजूद रहेंगे । नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को देखते हुए श्मशान घाट पर बने कंट्रोल रूम में 24 घंटे निगम के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। वहां प्रभावित परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका निदान कराएंगे।
Leave a Reply