निकाय चुनाव के परिणाम: अखिलेश यादव ने दी बधाई, भाजपा पर कसा तंज

akhilesh_yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी निकाय चुनाव में जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने निर्दलियों और अन्य दलों का भी जिक्र किया. अपने बधाई संदेश में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला भी बोला.

सपा नेता ने लिखा- नगर निकाय चुनावों में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों व भाजपा के ख़िलाफ़ लड़कर जीते सभी ‘अन्य’ प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई! नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है.

इससे पहले सपा नेता ने रविवार को भी बीजेपी पर आरोप लगाए थे. करहल से विधायक अखिलेश ने लिखा था- उप्र में बीजेपी चुनाव जीतने के अपने हर पैतरें का इस्तेमाल कर रही है. हारती जगहों पर मतगणना धीरे करवा रही है. कुल वोटों से अधिक गिनने पर टेक्नीकल गलती बता रही है. अधिकारियों पर दबाव डालकर मनमानी रीकाउंटिग करवा रही है. बीजेपी फ़रेबी मतगणना से जीत रही है, मतदान से नहीं.

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा.’’

नगर निगमों में मतपत्र से मतदान की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बसपा पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी मुक्त एवं निष्पक्ष होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. मतपत्र से चुनाव होने पर बसपा महापौर चुनाव भी जरूर जीतती.’’

मायावती ने भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधते हुए अगले ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय है.’’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*