निकाय चुनाव 2023: मथुरा में 27 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ का आगमन, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Yogi-Adityanath

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल गुरुवार को मथुरा आ रहे हैं वे यहां भारतीय जनता पार्टी के मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में सांसद हेमामालिनी भी मौजूद रहेंगी।
सूत्रों के अनुसार शहर के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे। भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। समझा जाता है कि जिले की एक नगर पालिका ओर सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के पार्टी प्रत्याशी भी इस जनसभा में उपस्थित रहेंगे। ज्ञात रहे कि प्रदेश संगठन ने प्रदेश के सभी 17 नगर निगम में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री की सभा रखने का फैसला किया है। सभा में सांसद हेमामालिनी भी मौजूद रहेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*