बेंगलुरु। हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्याके मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें से एक आरोपी नदीम आदतन क्रिमिनल है। पुलिस कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हर्ष की हत्या प्लानिंग की साथ की गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में 12 में से तीन आरोपियों को सोमवार को बैंगलोर से गिरफ्तार किया है। इस बीच बजरंग दल ने बुधवार को कर्नाटक में प्रदर्शन का ऐलान किया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कई दिनों से हर्ष की गतिविधियों की रेकी कर रहे थे। हर्ष अविवाहित था और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हर्ष की हत्या के लिए योजना बनाई गई थी। घटना वाले दिन यानी रविवार की सुबह से ही एक आरोपी हर्ष का पीछा कर रहा था। सोमवार को शिवमोगा के SP लक्ष्मी प्रसाद बीएम आरोपियों की पहचान शहर निवासी सैयद नदीम (20) और शिमोगा के बुद्ध नगर निवासी कासिफ (30) के रूप में की। शिमोगा से बेंगलुरु ट्रेन से भागे तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यानी अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी बताई जा रही है। शिवमोग्गा के प्रभारी मंत्री केसी नारायण गौड़ा कहा-कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है। जनता को चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। नदीम पर करीब 10 मामले दर्ज हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनकी हर्ष से पुरानी रंजिश थी। हर्ष के साथ पांच लोगों ने मारपीट की थी। हत्या के बाद आरोपी अपने-अपने मोबाइल बंद करके फरार हो गए थे। शिवमोगा के SP लक्ष्मी प्रसाद बीएम ने बताया कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर इलाके में बुधवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है।
Leave a Reply