
मेरठ। सोमवार को तीन भाइयों ने एक युवक को देखते ही उस पर चाकुओं से वार कर हत्या कर दिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों में एक को पकड़कर गांव वालों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक आरोपी भाइयों की बहन के साथ प्यार करता था और तीन साल पहले भागकर लव मैरिज कर लिया था। जिसके बाद से ही देखते ही मारने की आरोपी भाइयों ने धमकी दिया था। यह मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गेसुपुर जनूबी गांव का है।
श्रवण गांव की ही राधा से प्यार करता था, जिसका दोनों के घरवाले विरोध करते थे। बात नहीं बनने पर ढाई साल पहले प्रेमी युगल ने भाकर लव मैरिज शादी कर लिए। उस समय राधा के भाइयों ने श्रवण को देखते ही जान से मारने की धमकी दी थी
परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक श्रवण और राधा हापुड़ में रह रहे थे। सोमवार को वह किसी काम से गांव आया था, जब वह अपने घर में था, तभी राधा के तीन भाइयों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से एक के बाद एक उस पर कई वार किए।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने कोशिंद्र नाम के एक आरोपी को दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद लोगों ने श्रवण को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, गांव में तनाव का माहौल है। जिसे देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई।
Leave a Reply