नई दिल्ली। नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। सीबीआई ने इस हत्याकांड में एक हमलावर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सचिन प्रकाशराव अंदुरे है और वो औरंगाबाद का रहने वाला है। दाभोलकर पर हमला करने वालों में वो शामिल था। पुलिस के मुताबिक नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या में सचिन अंदुरे 2 शूटरों में से एक था।
मामले में एटीएस की ओर से दक्षिणपंथी हिन्दू संगठन के सदस्यों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी शूटर सचिन ने चोरी की बाइक पर हत्या की साजिश को अंजाम दिया था। आपको बता दें कि दाभोलकर की 2013 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ काम करते थे. उनकी हत्या के पीछे सनातन संस्था का हाथ बताया गया था। इस संस्था के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था।
Leave a Reply