पीएम मोदी ने जारी किया 20 रूपये का सिक्का, जानिए खास बातें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 20 रुपये का सिक्‍का जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को 20 रुपये के नए सिक्‍के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का नया सिक्‍का भी जारी किया है. यह सिक्‍का दिव्‍यांगों के लिए खास है. इन सिक्‍कों को वे आसानी से पहचान सकते हैं. ये सिक्के 27MM आकार के होंगे. हालांकि 20 रुपये के सिक्के के किनारे कोई निशान नहीं होगा. सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल होगा जबकि अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल होगा।

होगी ये खासियतें
सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का निशान अंकित होगा और नीचे ‘सत्यमेव जयते लिखा होगा.’ बाएं हिस्से में ‘भारत’ और दाएं हिस्से में ‘INDIA’ अंकित होगा. पिछले हिस्से पर सिक्के का मूल्य ’20’ अंकित होगा. इसके ऊपर रुपये का चिह्न होगा. इसके अलावा इस पर अनाज को उकेरा जाएगा.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*