
यूनिक समय, मथुरा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक राया में सोफिया हायर सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन सिंह, नोडल एसआरजी अमित कुमार ने किया।
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों को अंतिम चरण के लिए चुना गया, जिन्हें पांच टीमों में विभाजित किया गया। गहन बौद्धिक प्रतिस्पर्धा में टीम-1 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिले में होने वाली विज्ञान क्विज के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।
वक्ताओं ने कहा, ये बच्चे हमारे भविष्य की मजबूत नींव हैं। विज्ञान के प्रति उनकी रुचि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में रचनात्मक और वैज्ञानिक सोच को विकसित करती हैं। वरिष्ठ शिक्षाविद गोवर्धन दास गुप्ता ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
वक्ताओं ने कहा कि राया ब्लॉक के विद्यालय लगातार जिले में अपनी उत्कृष्ट पहचान बना रहे हैं। प्रथम स्थान टीम-1 सुमित, प्रतीक, विशाल, एकता, लक्ष्मी के द्वारा की गई। द्वितीय स्थान पर टीम-2 से कल्पना, नेहा,अनुज,ललित,संध्या भी खेली गई। प्रतियोगता में राकेश, मनीष, महेन्द्र, सोनवीर, गौरव, अर्चना वर्मा, देवेन्द्र, करनपाल, कृष्ण कुमार, प्रेमशंकर, गिरधर गोपाल और मुकेश कुमार आदि का सहयोग रहा। संचालन राजीव शर्मा, अशोक कुमार सारस्वत ने किया।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा में 3 लोगों ने की आत्महत्या; राया में विवाहिता ने लगाई फांसी, गोवर्धन और फरह में भी घटना
Leave a Reply