एनसीपी कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा किया नामंजूर, 2024 तक रहेंगे अध्यक्ष

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कोर कमेटी ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से शरद पवार के इस्तीफे को खारिज कर दिया है। एनसीपी के नेता और कार्यकर्ता लगातार शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे हैं और आज भी पार्टी ने वही किया है। अब ये शरद पवार ही तय करेंगे कि वो एनसीपी कमेटी के इस्तीफा नामंजूर करने के प्रस्ताव को मानते हैं या फिर अध्यक्ष पद छोड़ने पर अटल रहते हैं।

पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद NCP की कोर कमेटी की मुंबई में बैठक हुई। NCP की कोर कमेटी ने इस बैठक में पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने बड़ा फैसला करते हुए शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। एनसीपी कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि शरद पवार अपना कार्यकाल पूरा करें और वो 2024 तक एनसीपी के अध्यक्ष रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*