NDA मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! जानें नीतीश-चंद्रबाबू की क्या रहेगी भूमिका?

देश में इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है, लेकिन इस बार पीएम मोदी को सभी सहयोगी दलों का खास ध्यान रखना पड़ेगा। देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसे लेकर नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए। वे रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मोदी की कैबिनेट में सहयोगी दलों को कौन सा मंत्रालय मिलेगा और किस तरह से मंदी पद का बंटवारा होगा? इसे लेकर एनडीए मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय हो गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि NDA मंत्रिमंडल के लिए फॉर्मूला तय हो गया है। प्रत्येक 10 सांसदों पर एक कैबिनेट मंत्री होगा। अगर सहयोगी दलों के 10 से ज्यादा सांसद हैं तो एक स्वतंत्र प्रभार वाला भी मंत्रालय दिया जाएगा।

साथ ही मंत्रियों के चयन में जातियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को भी एक ही कैबिनेट दर्जा का मंत्रालय मिलेगा। हालांकि, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और एकनाथ शिंदे के मामले में नियमों में बदलाव होगा और उन्हें भी एक-एक कैबिनेट मंत्रालय दिए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*