NEET PG 2024: NEET-PG परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगा पेपर; SHRESHTA-NETS का एग्जाम 11 मई को

NEET PG 2024

NEET PG 2024:-

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले सात जुलाई को होनी थी अब इसे 23 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।

NEET PG 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। चुनावों का असर इस बीच होने वाली कई बड़ी परीक्षाएं पर भी पड़ रहा है। इस लिस्ट में नीट यूजी और आईसीएआई सीए जैसी बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं, आज नीट पीजी को लेकर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले सात जुलाई को होनी थी अब इसे 23 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि NEET PG के लिए पात्र बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख अपरिवर्तित रहेगी। यह तारीख 15 अगस्त है। आयोग ने यह भी बताया है कि परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। वहीं शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा।

गौरतलब है कि इस परीक्षा का कार्यक्रम एक बार पहले भी बदला जा चुका है। पहले नीट पीजी 2024 परीक्षा तीन मार्च को होने वाली थी। उसे पुनर्निर्धारित कर सात जुलाई 2024 किया गया था अब लोकसभा चुनाव के चलते एक बार फिर इसकी तिथि में बदवाल किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*