नई दिल्ली । भ्रामक विज्ञापनों और सुरक्षा मामलों को लेकर केन्द्र सरकार सख्त नजर आ रही है। सोमवार को मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें आर्थिक मामलों और सुरक्षा मामलों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट की बैठक में भ्रामक विज्ञापन पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। बैठक में उपभोक्ता संरक्षण बिल को भी मंजूरी दी गई है। साथ में किसानों को राहत देने को लेकर भी मंथन किया गया। इसके अलावा इकोनोमिक जोन संशोधन बिल पर भी मंथन हुआ। कैबिनेट की बैठक में देश की सुरक्षा को लेकर भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में एनआईए को और अधिकार देने पर मंथन हुआ।
Leave a Reply