
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। रिफायनरी के कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख पद पर आशीष कुमार माइति ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। बरौनी, हल्दिया और पानीपत रिफाइनरी के साथ ही कॉरपोरेट ऑफिस में अपनी सेवाएं देने के पश्चात श्री माइति ने मथुरा रिफाइनरी में नया दायित्व संभाला।
कोलकाता यूनिवर्सिटी से बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त श्री माइति ने वर्ष 1989 में इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी से अपने कार्यकाल की शुरूआत की थी। श्री माइति, कॉरपोरेट ऑफिस में मुख्य महाप्रबंधक (इंटरनेश्नल ट्रेड) के रूप में कार्यरत थे। पदोन्नति कर उनकों मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बताते चले कि रिफाइनरी के इनसे पूर्व यहां के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अरविंद कुमार का रिफाइनरी मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक (परियोजना) के पद पर स्थानांतरण किया गया है।
Leave a Reply