स्पेन और पुर्तगाल का आसमान शनिवार रात 11:46 बजे अचानक चमकीला हरा और नीला हो गया। लोगों ने ऊपर देखा तो एक विशाल आग का गोला तेजी से जाता हुआ दिखाई दिया। यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने बताया कि यह एक कॉमेट का टुकड़ा था।
स्पेस एजेंसी ने कहा कि यह कॉमेट स्पेन और पुर्तगाल के ऊपर से गुजरा था और लगभग 1.62 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रैवल कर रहा था। एजेंसी के अनुसार पृथ्वी से लगभग 60 Km की ऊंचाई पर अटलांटिक महासागर के ऊपर यह कॉमेट जल गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कॉमेट के वीडियो
स्पेन और पुर्तगाल के ऊपर से गुजरे इस कॉमेट को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गए। कॉमेट धूल और बर्फ से बने बड़े ऑब्जेक्ट हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं।
Leave a Reply