पिंजौर पुलिस को दी शिकायत में तरसेम ने बताया कि उसकी पत्नी सोनिया नौ माह की गर्भवती थी। डॉक्टरों ने 25 नवंबर को डिलिवरी की डेट दी थी। वह शनिवार को बाइक से चंडीकोटला से अमरावती स्थित अस्पताल में चेकअप करवाने के बाद चंडीकोटला ससुराल छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह अमरावती गेट के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद सोनिया सड़क पर गिर गई और ट्रक उसकी गर्दन और सिर के ऊपर से गुजर गया। वह बाइक से कुछ दूरी पर जाकर गिरा, जिससे वह चोटिल हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस सोनिया को लेकर सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसने भी दम तोड़ दिया। पिंजौर पुलिस ने तरसेम की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 304-ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने नहीं पहन रखा था हेलमेट
महिला सोनिया ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। यदि हेलमेट पहन रखा होता तो शायद उसकी जान बच जाती। डॉक्टरों ने बताया कि सोनिया की मौत सिर और गर्दन पर अधिक चोट लगने के कारण हुई है। सोनिया की मौत से ससुराल और मायके में गमगीन माहौल था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों को नहीं पता था कि वह अस्पताल से लौटकर घर नहीं पहुंचेगी। परिजनों ने पुलिस से आरोपी ट्रक चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। सोनिया को कुचलने के बाद ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों को बाइक पर पीछे से आते देख वह घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ट्रक को छोड़ भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की सभी पहलुओं पर तफ्तीश जारी है।
– महिला के पति तरसेम की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी गई। चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और छापामारी के आदेश दिए हैं। आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – यशदीप सिंह, थाना प्रभारी पिंजौर
Leave a Reply