टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक कार एक्सीडेंट में मौत एक बड़ा सवाल खड़ा कर गई है। इसने न सिर्फ रोड सेफ्टी को लेकर मुद्दा गर्मा दिया है, बल्कि सड़कों की खराब डिजाइन और क्वालिटी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच मिस्त्री का मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया गया। अंतिम यात्रा वालकेश्वर वाले सी फेसिंग मेंसन से वर्ली श्मशान पहुंची। साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार पारसी रीति-रिवाज के हिसाब से हुआ। पढ़िए किसने उठाए प्रोजेक्ट की डिजाइन और क्वालिटी पर सवाल…
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ रोड एक्सीडेंट्स के लिए दोषपूर्ण परियोजना रिपोर्ट्स को जिम्मेदार ठहराया है। गडकरी ने कहा कि हाईवे और अन्य सड़कों के निर्माण से पहले कंपनियों को प्रॉपर ट्रेनिंग देने की जरूरत है। बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में 4 सितंबर को दोपहर 3.15 बजे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें घटनास्थल पर रोड खराब दिखाई दे रही है। साइड में कीचड़ है। ऐसे में गाड़ी के फिसलने के पूरे चांस होते हैं। कार डिवाइडर से टकराई थी। इससे पीछे की सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री और उनके को-पैसेंजर जहांगीर पंडोले दोनों की मौत हो गई थी। उन दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी।
गडकरी ने कहा कि इसकी शुरुआत से की जानी चाहिए। अगर डीपीआर तैयार करने वाली कंपनियां नहीं सुधरती हैं, तो समस्या फिर से हो जाएगी। अगर वो सुधरेंगे नहीं, तो पूरा तुम्हारा सत्यनाश हो जाएगा। कुछ राज्यों में सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए गडकरी ने कहा कि राज्य सरकारें हर साल सड़कों की मरम्मत के लिए 10,000-15,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही हैं। हर 2-3 साल में हम सड़कों के रखरखाव पर पैसा खर्च कर रहे हैं। हम अपना पैसा बर्बाद क्यों कर रहे हैं? गडकरी ने कहा कि अनट्रेंड ड्राइवर के हाथ में नई मर्सिडीज कार भी समस्या खड़ी कर सकती है।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में पूरे भारत में सड़क दुर्घटनाओं में 1.55 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई। औसतन रोज 426 लोगों ने जान गंवाई। हर एक घंटे में 18 लोगों की मौत। यह अब तक किसी भी कैलेंडर वर्ष में दर्ज की गई सबसे अधिक मौत का आंकड़ा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सरकार नई तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है।
Leave a Reply