अब कोई गाय नहीं रहेगी भूखी, जाने कैसे

मथुरा। अब मथुरा में गायें भूखी नहीं रहेंगी! क्योंकि उनको खाने के लिए शहर की सड़कों पर जगह कूड़ा करकट नगर निगम ने छोड़ रखा है। इसकी ना तो जिलाप्रशासन को चिंता है और ना ही नगर निगम को। इनको खाकर चाहे गायें बीमार हो या उनकी जाने चली जायें।

शहर के डेम्पियर नगर, छत्ताबाजार, आर्य समाज स्कूल से बंगालीघाट तक, कोतवाली से लेकर भैंस बहोरा तक, केआर इंटर कालेज से अमरनाथ स्कूल जाने वाली रोड पर इतना भारी कूड़ा करकट पड़ा रहता है। जिनको खाती हुई गायें दिखाई दे जाती हैं। एक ओर प्रदेश की योगी सरकार गायों के संरक्षण को लेकर गंभीर दिख रही है वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह दिखाई दे रहे हैं। इनमें सबसे अधिक भूमिका नगर निगम की है। सड़कों पर घूमती गायों को पकड़कर नातो किसी संरक्षण गृह भेजा गया है और ना ही सड़कों से कूडा हटाया जा रहा है। पं. दीनदयाल उपाध्याय वेटेरिनरी विश्वविद्यालय एवं गौसंवर्धन केन्द्र के डाक्टरों का कहना है कि उनके यहां ज्यादातर गायें पालीथिन खाकर बीमार होकर आ रहीं हैं। क्योंकि शहर की सड़कों पर पालीथिन में खाने पीने की चीजें डालकर कूड़े के ढेरों पर फेंकने की आदत मथुरा के लोगों की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*