वृंदावन में न लगे जाम, लागू होगी नौ एंट्री व्यवस्था

 शहर में ई रिक्शा व टेम्पो के प्रवेश पर भी लगेगा प्रतिबंध
— स्थानीय लोगों के जारी होगे वाहन पास
मथुरा। वृंदावन में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ज्ञापन दिया। एसएसपी ने अश्वस्त किया कि वृंदावन में नो एंट्री व्यवस्था पूरी तरह से लागू होगी। ई रिक्शा व टेम्पो की भी नकेलकशी जायेगी। ताकि धर्मनगरी में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया की वृंदवन में हरियाली तीज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को कमर कस ली है। पुलिस के अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि श्रद्धालुओं को बांके बिहारी के दर्शन में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के वाहन पास जारी किये जायेंगे।
इस अवसर पर एसपी सिटी, एसपी ट्रेफिक, सीओ सदर, यातायात निरीक्षक मौजूद थे। एसएसपी से मुलाकात करने वालों में समिति के संरक्षक अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री, समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित, मुख्य महासचिव मनीष दयाल, महासचिव मोहन श्याम शर्मा, मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल, स्वामी राम बल्लभ शर्मा, राहुल शर्मा, हरी बाबू सम्राट आदि थे।
—————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*