नोएडा: दुकान—शोरूम खोलने का 21 जगह मिल रहा मौका, जानिए क्या है स्कीम

नोएडा। नोएडा अथॉरिटी आपके लिए एक अच्छा मौका लेकर आई है। अगर आप दुकान या शोरूम खोलकर कारोबार करना चाहते हैं तो नोएडा के अलग-अलग 21 सेक्टर में अथॉरिटी कमर्शियल योजना के तहत प्लॉट आवंटन करेगी।
नोएडा में प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 26 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। सबसे ज्यादा प्लॉट होजरी कॉम्पलेक्स में हैं। प्लॉट के साइज के हिसाब से आवेदन संग फीस भी जमा करनी होगी। प्लॉट आवंटन के बाद आसानी से बैंक लोन मिल जाए इसके लिए अथॉरटी ने इस योजना के तहत एचडीएफसी (HDFC) बैंक के साथ समझौता भी किया है।

किस सेक्टर में कितने हैं प्लॉट
नोएडा अथॉरिटी की कमर्शियल योजना सेक्टर एक से शुरु होकर सेक्टर 112 तक है. हर सेक्टर में एक से लेकर 9 प्लॉट दिए गए हैं. जैसे सेक्टर एक और 12 में 1-1, सेक्टर-16 में 7, सेक्टर-18-20 में 1-1, सेक्टर-22 में 9, सेक्टर-27-31 में 3-3, सेक्टर-36 में 8, सेक्टर-39 में एक, सेक्टर-40 में 4, सेक्टर-52 में दो, सेक्टर-63 में 3, सेक्टर-64-69 में 1-1, सेक्टर-70-71 में 2-2, सेक्टर-80 में 2, सेक्टर-82 में 6 और सेक्टर-112 में 1 प्लॉट का आवंटन होना है. सबसे ज्यादा प्लॉट सेक्टर-22 और सेक्टर-36 में 9-8 प्लॉट आवंटन के लिए सूची में रखे गए हैंै

प्लॉट के लिए ऐसे करें आवेदन

जानकारी के मुताबिक कमर्शियल प्लॉट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरु हो चुकी है। 29 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। लेकिन शर्त यह है कि 26 अगस्त तक आवेदन की निर्धारित फीस अथॉरिटी के खाते में पहुंच जानी चाहिए। हर प्लॉट के साइज के हिसाब से आवेदन फीस निर्धारित की गई है।

अगर आवेदनकर्ता का आवंटन में नाम नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में यह फीस वापस नहीं की जाएगी। वहीं अगर आवेदक का नाम आ जाता है तो यह फीस समायोजित भी नहीं की जाएगी। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नोएडा अथॉरिटी की बेवसाइट पर जाना होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*