नई दिल्ली। बीजेपी के लिए उसके सहयोगी दल मुश्किल खड़ी करने में जुटे हैं। अब शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा में अपने दम पर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कुरुक्षेत्र के पिपली नगर में रविवार को एक रैली की। इसमें पंजाब में अपनी सरकार के दौरान वादे निभाने का दावा करते हुए हरियाणा के लोगों के हित में भी जिम्मेदारी लेने का जिक्र किया। सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल की अगुवाई में लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया। अभी तक बीजेपी और अकाली दल साथ मिलकर चुनाव लड़ते रहे हैं। हालांकि पंजाब में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। दोनों दलों का 20 साल पुराना गठबंधन है, लेकिन अब हरियाणा में बीजेपी को अकाली दल से भी चुनौती मिलती दिख रही है जो केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार को भी परेशान कर सकती है।
Leave a Reply