अब दूध, दही और पनीर बचेंगे बाबा रामदेव

नई दिल्ली। अपनी दवाओं और रीटेल प्रोडक्ट्स की सफलता के बाद स्वामी योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा रही है। इसके तहत योग गुरु रामदेव की कंपनी अब दूध, दही, छाछ, पनीर जैसे उत्पाद बेचेगी। पहले दौर में दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इसकी बिक्री होगी।
इससे जुड़े एक मुहिम ‘समर्थ भारत, स्वस्थ भारत’ के एक प्रोग्राम के दौरान 3000 लोगों की उपस्थिति में गाय के दूध, दही, छाछ और पनीर जैसे उत्पादों की बिक्री का कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इसमें शामिल होने वाले 3000 लोगों में वो लोग भी शामिल होंगे जो रामदेव के इस रिटेल चेन का हिस्सा हैं। इस रिटेल चेन का हिस्सा गांव से लेकर शहर तक के लोग हैं।
बता दें कि योग की सफलता के बाद दवाओं का व्यापार शुरू करने वाली पतंजलि एक स्थापित ब्रांड है। एक कंपनी के तौर पर ये सैंकड़ों दवाओं के अलावा फास्ट फूड से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का सफल बिजनेस कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*