राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर बैन लगा दिया है.
जयपुर. राजस्थान सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रदेश में मैग्निशियम कार्बोनेट, निकोटिन, तंबाकू या मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर प्रतिबंध (बैन) लगा दिया है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार ऐसे पान मसाले या सुपारी के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद अब महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान देश का तीसरा राज्य बन गया है जहां इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है. इससे पहले राजस्थान में तंबाकू मिश्रित गुटखा और ई-सिगरेट को प्रतिबंधित किया जा चुका है.
जन घोषणा पत्र और बजट घोषण में किया था जिक्र
राज्य सरकार की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय का प्रतिषेध और निर्वधन) विनियम, 2011 के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है. राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र के बिंदु 24 के 19.4 पर ‘युवाओं में नशे की लत रोकने हेतु कारगर कदम उठाना’ और बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के बिंदु संख्या 100 ‘युवाओं में पान-मसाला गुटखा खाने की लत से स्वास्थ्य को हानि होती है. घटिया सामग्री की बिक्री को नियंत्रिक कर, चोरी के माल की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए पूरी तरह रोक लगाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी’ का जिक्र किया गया है.
ऐसे सभी उत्पादों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
Leave a Reply