अब भाजपा घर-घर जाकर छूटे लोगों को मतदाता बनाएगी

यूनिक समय, मथुरा न्यूज़ । अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नए मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा महानगर में वोटर चेतना अभियान शुरू कर दिया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े इस विशेष अभियान के अंतर्गत भाजपा 30 अक्टूबर से 5 नवंबर और 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक घर-घर संपर्क के माध्यम से हर दरवाजे पर दस्तक देगी तथा नए मतदाताओं से संपर्क साध कर अपनी चुनावी संभावनाओं को मजबूत करेगी।

 चेतना अभियान का शुभारंभ  – Mathura news

मधुवन मंडल के ग्राम छरौरा में महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के नेतृत्व में वोटर चेतना अभियान का शुभारंभ किया गया। महानगर अध्यक्ष ने नवीन मतदाताओं के फॉर्म छह भरे। कहा पार्टी की कोशिश है कि जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराकर उन्हें मताधिकार दिलाया जाए।

यह भी पढ़ेंः -मथुरा चौक बाजार स्थित कुशक गली में निवार फैक्ट्री में लगी भीषण

मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया अभियान का महानगर संयोजक हेमंत अग्रवाल और सह संयोजक अनुराग चतुवेर्दी को बनाया गया है। । ग्राम छरौरा में अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष विक्रम मुदगल, मंडल महामंत्री सुनील महोली, मंडल उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह प्रधान, सेक्टर संयोजक मोतीराम एवं जनरल सिंह आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*