
नई दिल्ली। वह दिन दूर नहीं जब जरूरी सामानों को ड्रोन के जरिये मीलों दूर तक पहुंचाया जा सकेगा. हो सकता है आने वाले दिनों में पिज्जा से लेकर वैक्सीन तक की डिलीवरी ड्रोन से हो. बता दें कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने 7 और कंपनियों को ड्रोन की लंबी अवधि की उड़ानों के प्रयोग करने की इजाजत दे दी है, जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी भी शामिल है। स्विगी, Skylark के साथ मिलकर इस पर प्रयोग कर रही है. इस सुविधा के शुरू होने से समय की बचत होगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी।
#AwaazStory | आने वाले दिनों में #Pizza से लेकर #Vaccine तक की डिलीवरी #drone से हो सकती है। इसके लिए कुछ कंपनियों को @MoCA_GoI से इजाजत दी गई है। पूरी खबर जानिए @rohan18april से | pic.twitter.com/zsGCyugoM0
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 8, 2021
मारूत ड्रोनटेक मेडिकल सप्लाई पर कर रही काम
मारूत ड्रोनटेक को BVLOS की इजाजत मिली है, ये तेलंगाना सरकार के साथ मेडिकल सप्लाई डिलिवरी पर काम कर रही है. कोविड के दौरान इस कंपनी ने काफी काम किया है. इसमें इसके करीब 52 ड्रोन काम में लगे हैं. मारूत ड्रोनटेक ने वैक्सीन की सप्लाई के लिए इच्छा जताई है. इसके अलावा AutoMicroUAS, Centillion Networks, Terradrone, Virginatech को भी BVLOS की इजाजत मिली है.
अब तक 20 कंपनियों को मिल चुकी इजाजत
बता दें कि पिछले साल 13 कंपनियों को ड्रोन से स्प्लाई की इजाजत मिली थी. इन कंपनियों के पहले स्पाइसजेट (SpiceJet) के डिलीवरी विंग SpiceXpress को पहले ही DGCA द्वारा दी गई मंजूरी दे दी गई थी. इसके साथ ही अब तक कुल 20 कंपनियों को इस तरह की इजाजत मिल चुकी है.
ड्रोन से होगी वैक्सीन की डिलीवरी
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने किफायती विमान कंपनी स्पाइसजेट की कार्गो ईकाई SpiceXpress को ड्रोन के जरिये ई-कॉमर्स पार्सल डिलीवरी की अनुमति मई में दे दी थी. DGCA द्वारा दी गई इस मंजूरी के बाद अब स्पासजेट ड्रोन की मदद से ई-कॉमर्स पार्सल, मेडिकल, फार्मा और अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई कर सकेगा. रिमोट एरिया में इन वस्तुओं को पहुंचाने में सहूलियत मिल सकेगी.
Leave a Reply