अब आगरा में भी लोगों ने लिखा मकान बिकाऊ है, जाने क्यों

आगरा। महानगर के थाना सदर क्षेत्र की शहीद नगर कॉलोनी के 10 लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है’ लिख दिया है। इन लोगों का कहना है कि आसपास नॉनवेज के होटल खुल जाने से परेशानी है। इन होटल पर आ रहे लोग उनके घरों के सामने कार पार्किंग कर रहे हैं। कारों में शराब परोसी जा रही है। शाम को ओपन बार जैसी स्थिति रहती है। लड़कियां घरों से नहीं निकल पा रही है। कॉलोनी के इन लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भी भेजे हैं। कॉलोनी में लगभग 50 परिवार परेशान हैं। अमित, मुकेश सिंघल का कहना है कि इन हालात में यहां रहना मुश्किल हो गया है। रेस्तरां घरों के अंदर बनी दुकानों में खोले गए हैं। पार्किंग की कोई जगह नहीं है, न ही शौचालय की व्यवस्था है। होटल में आ रहे लोग घरों के सामने हड्डियां फेंक रहे हैं।
कारों के अंदर शराब पीते हैं, कई बार तो बाहर भी बोतल खोल लेते हैं। ये बोतलों को भी घरों के बाहर फेंक जाते हैं। पुलिस और आबकारी विभाग से शिकायत की गई थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद ही सभी लोगों ने ये पोस्टर लगाए हैं। अगर हालात जल्द ही नहीं सुधरे तो मकान बेचकर जाने के सिवाय कोई और चारा नहीं रहेगा।
स्थानीय लोग हैं परेशान
कॉलोनी की पूनम ने बताया कि लड़कियां कोचिंग के लिए नहीं जा रही हैं। नॉनवेज होटल पर अवारा लड़के आते हैं, इसलिए मकान पर बिकाऊ है का पोस्टर लगाया। मंजू ने बताया कि सुबह को घर की सफाई करते हैं तो गेट पर शराब, बीयर की बोतलें, हड्डियां पड़ी मिलती हैं, ऐसे हालात में कौन रह सकता है। शमा का कहना है कि शराब पीकर लोग आए दिन झगड़े करते हैं, उनके डर से हम लोग घर से नहीं निकल पाते, बहुत बुरा हाल है।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी नीलेश पालिया का कहना है कि यह मामला अब संज्ञान में आया है। गुरुवार को ही टीम भेजकर सभी नॉनवेज होटल की जांच कराई जाएगी। लोगों से बात भी की जाएगी। उनकी जो समस्या है, उसे दूर किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*