भारतीय टीम ने कल सिडनी में होने वाले अपने दूसरे मुकाबले के लिए जमकर बहाया पसीना, दो साल बाद भारतीय टीम सिडनी में खेलेगी, 2020 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया से 12 रन से हार मिली थी, 04 मैच भारत ने सिडनी में खेले हैं जिसमें तीन जीते और सिर्फ एक हारा है, 236 सर्वाधिक रन कोहली ने चार मैच में तीन अर्धशतकों से 78.66 की औसत से बनाए हैं, 145.67 की स्ट्राइक रेट से कोहली ने रन बनाए हैं, जिसमें 85 रन का सर्वोच्च स्कोर भी उनके नाम, 04 विकेट हार्दिक ने नौ की इकोनॉमी से यहां खेले गए एकमात्र मैच में चटकाए हैं
सिडनी। पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले के लिए सिडनी पहुंच कर तैयारियों में जुट गई है। गुरुवार को मुकाबला भले ही नीदरलैंड्स की कमजोर टीम के खिलाफ है पर रोहित सेना इसे हल्के में लेने के मुड़ में नहीं है। सिडनी क्रिकेट मैदान पर विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है। वह यहां दो सौ प्लस स्कोर बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। पाक के खिलाफ पहले मुकाबले में रंग जमाने वाले कोहली ने यहां चार मैच में तीन अर्धशतकों से 236 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल आठ मैच में सिर्फ 182 रन बना पाए हैं। भारत और नीदरलैंड्स की टीमें पहली बार यहां टकराएंगी। भारत ने चार मैच खेले हैं जिसमें से तीन जीते हैं। नेट सत्र के दो घंटे में विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और दीपक हूडा ने जमकर पसीना बहाया। इस नेट सत्र में रविचंद्रन अश्विन को छोड़ कर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले सभी गेंदबाजों को विश्राम दिया गया था।
राहुल ने फुटवर्क पर किया काम : टीम के कोचिंग सदस्यों ने नेट सत्र के दौरान लोकेश राहुल की तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ फुटवर्क की कमी को दूर करने पर जोर दिया। राहुल को लेकर सबसे बड़ी शिकायत यह है कि वह बड़े मैचों में बल्ले से टीम को योगदान नहीं दे पा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले चार में से वह तीन में रन बनाने में विफल रहे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के दौरान शानदार लय में रहने वाले राहुल इस मैच में दबाव में दिखे। इस अभ्यास के दौरान राहुल को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर अभ्यास कराया गया। राहुल के बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और हर्षल पटेल को लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया। वह इस दौरान बहुत सहज नहीं दिखे और बार-बार उनके बल्ले का अगला हिस्सा शरीर की ओर मुड़ जा रहा था।
हार्दिक ने किया विश्राम
पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला हार्दिक पांड्या को थकान से उबरने के लिए विश्राम दिया गया था। टीम चाहे तो हार्दिक को इस मुकाबले में विश्राम दे सकती है। उनकी जगह दीपक को आजमाने का विकल्प है। वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के अलावा पावरप्ले में ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चार ओवर की गेंदबाजी करने के बाद लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की थी। भारतीय पारी के दौरान हार्दिक मांसपेशियों के खिंचाव से भी जूझते दिखे। नेट सत्र के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी मांसपेशियों में गंभीर खिंचाव है तो उन्होंने कहा, नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। ऐसा इसलिए हो सकता है कि मैंने इससे पहले टी-20 में कभी दौड़कर इतने रन नहीं लिए हैं।
पाक में जन्मे तेज गेंदबाज इरफान ने कार्तिक को किया परेशान
सिडनी। पाकिस्तान की ‘ए’ टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मोहम्मद इरफान (जूनियर) भारतीय टीम के नेट सत्र में आकर्षण का केंद्र रहे। अलग तरह से गेंदबाजी करने वाले इरफान पाक के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर की तरह के एक्शन से गेंदबाजी करते हैं। तनवीर बाएं हाथ के गेंदबाज थे तो वहीं इरफान दाएं हाथ के। अपने कद की वजह से 27 साल का यह गेंदबाज पिच की ‘गुड लेंथ’ से भी अच्छी उछाल प्राप्त करता है। उन्होंने भारतीय टीम के नेट सत्र में अपनी गेंदों से मिल रहे उछाल से दिनेश कार्तिक को परेशान किया। भारतीय कप्तान रोहित और दिग्गज कोहली उनकी गेंदबाजी की तारीफ कर चुके हैं।
कोहली संग सेल्फी नहीं ले पाने से निराश
सिडनी क्रिकेट मैदान पर विराट कोहली के साथ सेल्फी नहीं खींच पाने से इरफान निराश दिखे। छह फीट छह इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने कहा, कोहली चले गए? रोहित भाई के साथ एक सेल्फी ली है, कोहली का एक मिल जाता तो अच्छा होता। पाकिस्तान में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने पिछले तीन वर्षों से सिडनी को अपना घर बना लिया है।
रोहित-कोहली से मिली तारीफ से गदगद : इरफान ने कहा, मैं ‘गुड लेंथ’ के आस-पास गेंद को टप्पा खिलाता हूं। मैं अपने कद के कारण हर तरह के बल्लेबाजों को परेशान करता हूं। जब रोहित और कोहली आपकी तारीफ करते हैं, तो आपको और क्या चाहिए। रोहित भाई ने मुझे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इरफान ने बताया कि नेट सत्र के दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ को काफी परेशान किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट सत्र के दौरान स्मिथ को दो बार आउट किया था। वह अच्छी लय में नहीं थे तो उन्होंने मुझे गेंद को विकेट से दूर रखने को कहा ताकि लय हासिल कर सकें।
बाक्स
मांकडिंग पर खेल भावना की परवाह नहीं : हार्दिक
दुबई। हार्दिक पांड्या ने बिना गेंद फेंके गेंदबाजी छोर पर बल्लेबाजों को रन आउट (मांकडिंग) करने का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस मामले में खेल भावना की परवाह नहीं करते। बल्लेबाजों को क्रीज से ज्यादा आगे निकलने से बचना चाहिए। मांडकिंग को एक समय खेल में अनुचित माना जाता था लेकिन आईसीसी ने अब नियमों में बदलाव कर इसे रन आउट का वैध तरीका करार दिया है।
हार्दिक ने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। अगर मैं क्रीज से बाहर निकलता हूं और कोई मुझे रन आउट करता है तो यह मेरी गलती है। वह फायदे के लिए नियमों का सहारा ले रहा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इसमें हमें किसी बहाने का सहारा लेने से बचना चाहिए। इसे समझना काफी सरल है कि यह नियमों का हिस्सा है। ऐसे में खेल भावना की परवाह नहीं करनी चाहिए।
Leave a Reply