राजनीति: राहुल गांधी को 73 साल बाद याद आई जम्मू—कश्मीर में घूमने की आजादी

जम्मू—कश्मीर के राज्यपाल को राहुल गांधी जवाब

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्‍यपाल मलिक और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. मलिक के एयरक्राफ्ट भेजने वाले बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल ने कहा कि उन्हें एयरक्राफ्ट की जरूरत नहीं है, बल्कि कश्मीर में घूमने की आज़ादी चाहिए. इससे पहले गवर्नर ने कहा था कि वो राहुल को घाटी में हालात का जायजा लेने के लिए एयरक्राफ्ट भेजना चाहते हैं.

राहुल का पलटवार
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं और विपक्ष के नेताओं का एक डेलीगेशन आपके न्योते पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आना चाहते हैं. हमें एयरक्राफ्ट की जरूरत नहीं है. लेकिन आप कृपया ये सुनिश्चित करें कि हमें वहां आज़ादी के साथ घूमने और वहां के लोगों और नेताओं से मिलने की आज़ादी हो.”

क्या कहा था मलिक ने
राहुल ने पिछले दिनों घाटी के हालात पर सवाल उठाए थे. इसके जवाब में गर्वनर ने कहा है कि वो यहां के हालात दिखाने के लिए राहुल को एयरक्राफ्ट भेजेंगे. राज्यपाल ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी के एक नेता के व्यवहार के बारे में शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए, जो संसद में ‘मूर्ख’ की तरह बात कर रहे थे.

मलिक ने कहा, ”मैंने राहुल को यहां आने का न्योता दिया है. मैंने उनसे कहा कि मैं आपके लिए एयरक्राफ्ट भेजूंगा, ताकि आप स्थिति का जायजा लीजिए और तब बोलिए. आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए.’

क्या कहा था राहुल गांधी ने
बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर से हिंसा की कुछ खबरें आई हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पारदर्शी तरीके से इस मामले पर चिंता व्यक्त करनी चाहिए.

जल्द सामान्य होंगे हालात
यह पूछने पर कि कश्मीर में हालात सामान्य कब होंगे और कम्युनिकेशन नेटवर्क कब बहाल होंगे, तो मलिक ने कहा कि सरकार ने कर्फ्यू नहीं लगाया है, बल्कि केवल पाबंदियां लगाई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों से हर चीज पूरी तरह खुली हुई है. बाजार खुले हुए हैं, लोग खरीदारी कर रहे हैं. अगर कुछ लोग समस्या पैदा करना चाहते हैं तो उन्हें रोकना हमारी जिम्मेदारी है. जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा.’’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*