अब बदलने वाला है मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश और दस्तक देगी गुलाबी ठंड

Weather News

यूनिक समय। देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है हालांकि एक बार फिर कुछ राज्यों में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में सुबह से बर्फबारी हो रही है। बारिश और बर्फबारी के साथ ही कुछ राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है।

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून वापसी कर चुका है और इसी के साथ राजधानी दिल्ली में भी ठंड ने दस्तक दे दिया है। दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां सुबह के समय हल्की ठंड लगने लगी है। हालांकि, दोपहर के समय में तेज धूप हो रही है, जिससे गर्मी का एहसास हो रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके में हल्की बारिश की संभावना – Weather News

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी (10 अक्टूबर) को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल के भी कुछ इलाकों में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, आज तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कर्नाटक और केरल में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे, इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। सिक्किम में बारिश और बादल फटने से भारी तबाही हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक – Weather News

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, 11 अक्टूबर तक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में गरज और बिजली के साथ कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है। दक्षिण भारत में 10-11 अक्टूबर के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार (10 अक्टूबर) को हल्की बूंदाबांदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के बाद मौसम करवट लेगा और यहां कई जिलों में बारिश के बाद ठंड दस्तक दे सकती है। प्रदेश में बारिश की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*