
मथुरा। यदि आपने व्हाटसएप पर अफवाह फैलाई तो आपके विरूद्ध कार्यवाही हो सकती है। भ्रम की स्थिति वाले पोस्ट करने पर पुलिस अब कार्यवाही करेगी।
बतादे कि जनपद में गाँव—गाँव, कस्बा— शहर में बच्चा चोर गिरोह होने की अफ़वाहों काफी फैल रही हैं। आए दिन नई नई अफवाहओं से पुलिस भी परेशान हो चुकी है। इनकी आड़ लेकर निर्दोषों को भीड़ के द्वारा पीटा जा रहा है। अब पुलिस व्हाट्सएप पर भ्रामक सूचना, वीडियो और फोटो डालने वालों पर शिकंजा कसेगी। क्योंकि लगातार व्हाटसएप ग्रुपों पर लोग ऐसी पोस्ट वायरल कर देते हैं जिससे आम जनता में भृम की स्थिति पैदा हो जाती है। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि अगर इस तरह की पोस्ट की गई तो डालने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी, ताकि समाज में लोग सुरक्षित रहें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आये।
Leave a Reply