संभलकर करें सोशल मीडिया टिप्पणी… पुलिस की पैनी नजर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में शांति-व्यवस्था बनी रहे और कोई मर्यादा का उल्लंघन न करे इसके लिए निर्वाचन आयोग और पुलिस दोनों सतर्क हैं. ज़मीन पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है. तो अगर आप भी सोशल मीडिया से जुड़े हैं और बिना सोचे समझे पोस्ट डालते हैं या लाइक कर आगे फारवर्ड कर देते हैं तो सावधान हो जाइए. आपका एक गलत पोस्ट आपको कानून के फंदे में फंसा सकता है. लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी पार्टी के लिए आपत्तिजनक पोस्ट डालना या चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाला पोस्ट किया तो उसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हर तरफ चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. हर प्रत्याशी और पार्टी समर्थक खुद को सबसे बेहतर और दूसरे को खराब बता रहा है. एक दूसरे के खिलाफ सोशल मेडिया पर जमकर छींटाकशी भी की जा रही है जिसे देखते हुए ही पुलिस का साइबर पुलिस और एसटीएफ सतर्क है.
डीजी (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार के मुताबिक तमाम सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर पुलिस की विशेष टीमों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. किसी ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन ​करते हुए सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट किया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी, आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*