चित्तौड़गढ़ के इस मंदिर में आया करोड़ों का चढ़ावा

यूनिक समय, चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले स्थित श्री कृष्ण अवतार सावंलिया सेठ के मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा चढ़ता है। इस मंदिर में मानों भक्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा चढ़ावा चढ़ाने की होड़ रहती है। यदि मंदिर में इस महीने के चढ़ाने की बात करें तो जन्माष्टमी के बाद मंदिर की दानपेटियां खोली गई हैं और चढ़ावे के रुपये गिने जा रहे हैं।

तीन चरण में यहां गिनती होनी है और अभी पहले ही चरण की गिनती हो सकती है। माना जा रहा है कि तीन चरण की गणना में करीब सात करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हो सकती है। जन्माष्टमी के इस महीने के चढ़ावे को यदि हटा दिया जाए तो भी हर महीने औसत दिनों में रोज करीब 30 लाख रुपए से ज्यादा का चढावा मंदिर मं आता है।

पिछले महीने 15 दिन में करीब पांच करोड़ रुपए का चढ़ावा भक्तों ने चढ़ाया था। सांवलिया सेठ मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि इस बार जन्माष्मी के बाद अब दान पेटियां खोली गई हैं। इन दान पेटियों से पहली गणना 13 सितंबर को की गई तो उसमें करीब पौने पांच करोड़ रुपए चढावा आया था। इसके लिए बैंक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मंदिर प्रबंधन और अन्य लोग मौजूद रहते हैं। कैमरों की निगरानी में गणना होती है।

सांवलिया सेठ के भक्त उनको विदेश से भी भेंट भेजते हैं। इस बार भी डॉलर और पाउंड में चढ़ावा आया है। उनकी गणना भी की जा रही है। मंदिर में हर साल करीब सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा का चढावा आता है, जिसे मंदिर के विकास कामों में ही लगाया जाता है। राजस्थान में हर साल घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक भी सांवलिया सेठ मंदिर में मत्था टेकने के साथ चढ़ावा चढ़ाते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*