असम में संघ-भाजपा व अगप पर हमले, अफसरों के तबादले

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन बिल 2019 (सीएबी) के खिलाफ गुरुवार को पूर्वोत्तर के कई राज्यों खासतौर पर असम में कफ्र्यू के बावजूद भारी हिंसा हुई। गुवाहाटी में पुलिस फायरिंग की अलग-अलग घटनाओं में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा घायल हैं।
पहली मौत लाचित नगर में सुबह हुई। इसके बाद शाम को वशिष्ठ और हातीगांव में हुई पुलिस गोलीबारी में एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। कई इलाकों में सेना ने फ्लैगमार्च किया। डिब्रूगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने आरएसएस के कार्यालय पर हमला बोल दिया। कार्यालय के बाहर खड़े कुछ वाहनों को आग लगा दी। भीड़ ने चाबुआ में भाजपा विधायक बिनोद हजारिका के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने असम गण परिषद के कार्यालय में भारी तोडफ़ोड़ की। राज्य के लखीमपुर, धीमाजी, तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, चाराइडो, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो) व कामरूप में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी अगले 48 घंटों के लिए बढ़ा दी गई। मेघालय की राजधानी शिलांग में भी कफ्यू लगा दिया गया। पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी
गई है। असम के अलावा त्रिपुरा के भी संवेदनशील इलाकों में सेना भेजी गई है। असम में सेना की पांच और त्रिपुरा में तीन टुकडिय़ां तैनात की गई हैं। उधर, देर शाम पुलिस ने किसान नेता अखिल गोगोई को जोरहाट से गिरफ्तार कर लिया।

समाचार चैनलों के लिए एडवायजरी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी समाचार चैनलों को एडवायजरी दी कि देश विरोधी व राष्ट्र की एकता को प्रभावित करने वाली सामग्री का प्रसारण न करें। इस बीच वाम दलों ने बिल के विरोध में 19 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन की घोषणा की है।

त्रिपुरा में गैर आदिवसियों की दुकानें जलाईं
त्रिपुरा में आदिवासी संगठनों ने मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब से मुलाकात भी की। मंगलवार को धलाई जिले के एक बाजार में गैर-आदिवासियों की दुकानें जला दी गई थीं।
असम के लिए सभी उड़ानें रद्द
इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया, स्पाइस जेट समेत कई विमानन कंपनियों ने असम के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। कोलकाता से डिब्रूगढ़ के बीच भी सभी उड़ानें रद्द हो गई हैं।
प्रदर्शन के चलते कई यात्री गुवाहाटी एयरपोर्ट पर कई घंटों के लिए फंसे रहे। डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट फंसे लोगों को बामुश्किल गुवाहाटी लाया गया।
गुवाहाटी और अगरतला में चल रहे रणजी मैचों के चौथे दिन का खेल निलंबित करना पड़ा।

भारत दौरा रद्द किया बांग्लादेश के विदेशमंत्री व गृहमंत्री ने
बांग्लादेश के विदेशमंत्री अब्दुल मोमिन और गृहमंत्री असदुज्जमान खान ने अपने भारत दौरे रद्द कर दिए हैं। विदेशमंत्री मोमिन को गुरुवार को दो दिनों के लिए आना था। वहीं, खान को 13 दिसंबर को पहुंचना था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ‘उन्होंने अपने न आने की वजह भी बताई है। दोनों देशों के रिश्तें मजबूत हैं।

अफसरों के तबादले
असम के एडीजीपी मुकेश अग्रवाल व गुवाहटी के कमिश्नर दीपक कुमार को हटा दिया गया। अब एमपी गुप्ता कमिश्नर होंगे।
सभी पैसेंजर ट्रेन रोकीं
डिब्रूगढ़ में एक रेलवे स्टेशन में आग लगा दी गई। रेलवे ने असम व त्रिपुरा की सभी यात्री ट्रेनों को स्थगित कर दिया है।
बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में इसे मुस्लिमों से धार्मिक आधार पर भेदभाव बताया है।

पीएम मोदी बोले, पूर्वोत्तर में आग लगाने की कोशिश में कांग्रेस
रांची. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ट्वीटर पर फिर धनबाद (झारखंड) की चुनावी रैली में कहा, ‘पूर्वोत्तर विशेषकर असम के लोग घबराएं नहीं है। उनकी भाषा, परंपरा, संस्कृति पर आंच नहीं आएगी। कांग्रेस और उसके साथी भ्रम फैलाकर पूर्वोत्तर में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस का पलटवार: पीएम भूले असम में इंटरनेट बंद
असम के हमारे भाई-बहन आपका यह संदेश नहीं पढ़ सकते, मोदी जी। भूल गए हों आपको याद दिला दें कि असम में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*