
यूनिक समय, मथुरा। श्री श्याम निस्वार्थ सेवा समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने 24 मार्च को होने वाले श्याम संकीर्तन की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि 23 मार्च को श्री महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में सायं 4 बजे से श्याम नाम की मेंहदी रचाई जाएगी।
24 मार्च को सायं 6 बजे से बाबा का दरबार सजाया जाएगा, जिसमें श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही बाबा श्याम को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इस दौरान भक्तों पर इत्र और पुष्प वर्षा की जाएगी, और बाबा की अखंड ज्योत जलायी जाएगी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत कृर्ष्णि बालयोगी ब्रह्मानंद महाराज के सानिध्य में श्याम संकीर्तन भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। भजन गायकों में हर्ष तनेजा, दिल्ली से सोनम समता, सिरसा से अनुराग राजेश गोयल, और आगरा से त्रिलोकी शर्मा अपने भजनों से बाबा का गुणगान करेंगे। मंच का संचालन राजेश गोयल करेंगे।
इस कार्यक्रम में छत्रपाल गुप्ता, सुरेश वार्ष्णेय, नरेश गोयल (सोनू), अनुज सिंघल, दिनेश गुप्ता, गौरव गोयल, टीटू, हिमांशु जिन्दल, दिवाकर अग्रवाल, प्रिंस तायल, अभिषेक बंसल, आयुष जिंदल, राजकुमार अग्रवाल, सन्नी तायल, अंकुर गुप्ता, और काव्य मित्तल समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply