
यूनिक समय, मथुरा। ब्रज भूमि में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और उसके आसपास के क्षेत्र इस समय श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भरे हुए हैं। हर तरफ होली के रंगों की छटा बिखरी हुई है, और भक्त पूरे मनोयोग से मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
मथुरा के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां देशभर से आए भक्तों ने जन्मस्थान के दर्शन किए। कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं को चेकिंग के बाद मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था, जहां वे भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करके अपने जीवन को धन्य मान रहे थे। गिरिराज धाम में होली की मस्ती का आलम था, जहां श्रद्धालु अबीर-गुलाल में सराबोर होकर सप्तकोसीय परिक्रमा लगा रहे थे। गिरिराज धाम के मंदिरों—दानघाटी मंदिर, गिरिराज मुकुट मंदिर, मानसीगंगा, हरगोकुल मंदिर, और मनसा देवी मंदिर में भक्तों ने भगवान की पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्राथना की।
बरसाना, राधाजी की नगरी, में भी होली के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। यहां लाखों श्रद्धालु रात्रि दो बजे से ही लाडलीजी मंदिर में मंगला आरती के दर्शन के लिए पहुंच गए थे। नंदगांव में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां श्रद्धालुओं ने नंदबाबा मंदिर में कृष्ण बलराम, नंदबाबा और माता यशोदा के दर्शन किए। गोकुल, महावन और बलदेव के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी, और सभी जगह श्रद्धालु अपने आस्था से जुड़े धार्मिक कर्मों को पूरी श्रद्धा के साथ निभा रहे थे।
इस प्रकार, ब्रज में होली का उत्सव न केवल रंगों में रंगा है, बल्कि धार्मिक आस्था और श्रद्धा का भी अद्भुत संगम बन गया है।
Leave a Reply