रोड शो के दौरान महिला के KISS करने पर सनी देओल ने दिया ये रिएक्शन

एक्टर से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले सनी देओल (Sunny Deol) अब अपने ढाई किलो के हाथ के साथ मैदान में पूरे दमखम से प्रचार कर रहे हैं। 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 का आखिरी चरण है जिसमें गुरदासपुर में भी वोटिंग होनी है। आखिरी चरण के मतदान से पहले सनी देओल भी लगातार रैलियां कर लोगों के बीच जा रहे हैं। कुछ दिन पहले रैली के दौरान सनी देओल को एक महिला ने गाड़ी पर चढ़कर किस कर लिया था। अब इस पूरे वाकया को लेकर भाजपा प्रत्याशी सनी देओल का रिएक्शन सामने आया है।
एक वेबसाइट को इंटरव्यू के दौरान सनी देओल (Sunny Deol) ने रैली के दौरान हुए वाकया के बारे में बताया। सनी देओल ने कहा- ‘उस वक्त मैं कैंपेन में बिजी था और अचानक वह महिला मेरे पास आई गई और किस कर लिया। मुझे एक पल के लिए समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ। यह सब बहुत अचानक हुआ।’
यह पूरा मामला 9 मई का है। जब सनी गुरदासपुर संसदीय सीट के बटाला में रोड शो कर रहे थे। अचानक एक महिला उनकी जीप पर चढ़ी और उन्हें किस कर लिया। यह देख सनी और वहां मौजूद कार्यकर्ता संग लोग दंग रह गए। ऐसे में एक पल के लिए माहौल पूरी तरह से बदल गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। सनी अपने प्रचार में अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं। कभी फिल्मों के संवाद तो कभी अभिनय के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

खास बात यह है कि सनी के चुनाव प्रचार में उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल भी लगे हुए हैं। यहां तक कि बॉबी सनी देओल के नामांकन के दौरान भी नजर आए थे। हाल ही में धर्मेंद्र भाजपा नेता जनरल वीके सिंह के साथ पठानकोट के पंगोली चौक स्थित पैलेस में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सनी देओल के पक्ष में वोट देने की अपील की और मीडिया से भी मुखातिब हुए।
जब उनसे सवाल किया गया कि अन्य पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि सनी देओल को भाजपा गुमराह कर राजनीति में लाई है। इस पर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘मैं मां भारती का बेटा हूं। इरादे से चलता हूं। कौन माई का लाल है जो मुझे गुमराह कर सकता है। मेरा परिवार किसी के कहने पर राजनीति में नहीं आया। मैं किसी की भी नहीं सुनता। मैं अपने दिमाग के बजाय आत्मा की सुनता हूं। मेरी आत्मा ने कहा चल धर्मेंद्र, मैं चल पड़ा। हमारा परिवार देश सेवा के लिए राजनीति में आया है, माल बनाने के लिए राजनीति में नहीं आए साहब! हम वो नेता नहीं जो पैसों की खातिर राजनीति में आते हैं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*