नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। रविवार सुबह तक जहां पाकिस्तान रहम की गुहार लगा रहा था, वहीं रात आते-आते अपनी नापाक और दोगली हरकत दिखा दी। सांभा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बार फिर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। रविवार रात से ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी की जा रही है।
पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर में गोलीबारी अभी भी जारी है। गोलीबारी को देखते हुए बीएसएफ और पुलिस ने गांव वालों से अपने घर से बाहर ना निकलने को कहा है। गोलीबारी के कारण ही सोमवार को अरनिया के आस-पास के 5 किमी. क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद किया गया है।
अरनिया क्षेत्र के त्रेवा गांव को भी निशाना बनाया गया है। सीमा पार से इस गांव में भी मोर्टार दागे गए हैं। इलाके के देवीगढ़ गांव में फायरिंग की जा रही है।
बता दें कि रविवार को दिन में पाकिस्तान ने गिड़गिड़ा रहा था और बीएसएफ से सीमा पर फायरिंग बंद करने की गुहार लगाई और फिर रात करीब 10:10 बजे गोलीबारी शुरू कर दी। वह रमजान के महीने में भी सीमा पर सीजफायर करने से बाज नहीं आ रहा है।
बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के सांबा सेक्टर के बाबा चमिलियाल और नारायणपुरा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान ने करीब 10:10 बजे ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल पाकिस्तान की ओर से गोले भी दागे जा रहे हैं।
Leave a Reply