ऑपरेशन लंगड़ा: यूपी पुलिस ने 8 हजार से ज्यादा एनकाउंटर में 3300 ‘अपराधी’ बना निशाना

नई दिल्ली। उत्तर पुलिस अपराधियों के खिलाफ अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। इस बात का संकेत मार्च 2017 में भारतीय जनता पार्टी के राज्य में सत्ता में आने के बाद के आंकड़े देते हैं। यूपी पुलिस ने 8 हजार 472 एनकाउंटर में 3 हजार से ज्यादा कथित आरोपियों को गोली मारी है या घायल किया है। इनमें से ज्यादातर मामलों में पुलिस की गोली ‘अपराधियों’ के पैरों पर लगी. साथ ही पुलिस का कहना है कि इन मुठभेड़ों के दौरान 13 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2017 से लेकर अब तक यूपी पुलिस ने 8 हजार से ज्यादा इन मुठभेड़ों में 3 हजार 302 कथित अपराधियों को निशाना बनाया है। आंकड़े बताते हैं कि इन मुठभड़ों में 146 मौतें भी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अपराधियों के खिलाफ इस पूरी प्रक्रिया का कोई आधिकारिक नाम नहीं है, लेकिन कुछ वरिष्ठ अधिकारी इसे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ कहते हैं।

आधिकारिक रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि अपराधियों को अपंग करने की कोई विशेष रणनीति है। साथ ही पुलिस के पास इसका कोई डेटा नहीं है कि पैरों में गोली लगने के बाद कितने विकलांग हुए. हालांकि, पुलिस ने विभाग के आंकड़ों पर जोर देकर कहा कि इन मुठभेड़ों में 13 पुलिसकर्मियों की मौत हुई और 1 हजार 157 घायल हुए। वे बताते हैं कि इस दौरान 18 हजार 225 अपराधी गिरफ्तार हुए।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में यूपी पुलिस में एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में घायलों की ज्यादा संख्या बताती है कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराधियों को खत्म करना नहीं है। उन्होंने कहा कि पहला मकसद व्यक्ति को गिरफ्तार करना है।

घटनाओं पर एक नजर
गाजियाबाद, 12 अगस्त- डकैती के मामले में वांछित 50 हजार का इनामी अफ्शारुन पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो गया।

बहराइच, 8 अगस्त- डकैती के 35 से ज्यादा मामलों में वांछित 50 हजार रुपये का इनामी मणिराम को भी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी। पुलिस का कहना है कि कथित रूप से उसने पहले गोली चलाई थी।

गौतम बुद्ध नगर, 4 अगस्त- हत्या का आरोपी सचिन चौहान पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अधिकारियों का कहना है कि चौहान ने उसे पकड़ने वाली नोएडा पुलिस टीम पर पहले गोली चलाई थी।

बहराइच, 22 जून- बलात्कार के मामले में आरोपी परशुराम को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी। पुलिस ने कहा कि हिरासत में भागने के बाद यह एनकाउंटर हुआ था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*