यूनिक समय, मथुरा। जागृति कला संगम के 43 वें ब्रज लोकोत्सव का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डेम्पियर नगर के हीरा कुंज रेजीडेंसी में आयोजित किया गया। इसमें विद्वानों व कलाकारों ने लोक कला संगोष्ठी, लोककला प्रदर्शनी, ब्रज की सांझी की भव्य आकृतियों की अनोखी छटा बिखेरी गई।
इसका शुभारंभ ब्रज की लोकतानों शास्त्री एवं हवेली गायन परंपरा की मन भावनी प्रस्तुतियों के मध्य रंगमंच एवं टी.वी धारावाहिकों के अभिनेता अनूप उपाध्याय ने दीपप्रज्ज्वलित करके किया। मुंबई से पधारे प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर रिषभ ठाकुर व सौरभ कौशिक ने आगंतुकों का स्वागत किया।
Leave a Reply