स्वास्थ्य विभाग की टीम मोरचरी का निरीक्षण करती हुई।

यूनिक समय, मथुरा। पोस्टमार्टम ग्रह की मोरचरी में रखे शवों को दूसरे जनपदों में चूहों द्वारा कुतरे जाने की जानकारी प्रदेश सरकार की नजर में आने के बाद सीएमओ ने एक तीन सदस्यीय टीम को मोरचरी के निरीक्षण के लिए भेजा।

मोरचरी में रखे जाने वाले शवों के मामले में बरती जाने वाली लापरवाही के चलते एक शव की चूहों ने कुतर दिया। इस को लेकर परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस बात की जानकारी सरकार के संज्ञान में आई तो सरकार ने इस तरह की लापरवाहियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। शासन के निर्देश पर  सीएमओ डाक्टर अजय कुमार वर्मा ने भी जनपद की मोरचरी में रखी जाने वाली लाशों के रखरखाव के बारे में जानकारी के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. आलोक के नेतृत्व में तीन सदस्यों की टीम को मोरचरी के निरीक्षण के लिए भेजा।

टीम ने वहां लगो डी फ्रिजरों के अलावा उस रूम का अच्छी तरह से निरीक्षण किया। इस संबंध में डाक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मोरचरी में लगे आठ डी फ्रिजर काम कर रहे हैं। इनके अलावा  कुछ सरकारी डी फ्रिजर खराब मिले। सीएमओ को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि जो फ्रीजर खराब थे उनकी मरम्मत नहीं कराई जा सकती है। हमारा काम आठ डी फ्रिजरों से अभी चल रहा है।

जब डिप्टी सीएमओ से पूछा गया कि क्या यहां मोरचरी में चूहे दिखाई दिए तो उन्होंने कहा कि यहां चूहे तो नहीं है, लेकिन अहतियात जरूरी है। बताया गया कि मोरचरी का रख-रखाव करने वाली संस्था को भी इस बारे में कुछ निर्देश दिए गए हैं। टीम में एसीएमओ डाक्टर आलोक, डाक्टर अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ डाक्टर भूदेव शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*