पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण किया गया सेमिनार का आयोजन

पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक सीएमई (कन्टीन्यू मेडीकल एजुकेशन का आयोजन क्षय रोग की नवीन उपलब्ध जाॅच एवं उपचार विषय पर किया गया. कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संजीव यादव, कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये डा. संजीव यादव जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जनपद मथुरा में कुल 45 से 50 चिकित्सकों द्वारा क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2018 में कुल 12615 क्षय रोगी एवं जनवरी 2019 से अब तक 5455 क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन किया गया है. उनके द्वारा आईएमए के सदस्यों का विशेष धन्यवाद दिया गया. कि उनके द्वारा समयबद्ध रूप से नोटिफिकेशन कार्य किया जा रहा है. उनके द्वारा बताया गया कि जनपद मथुरा में वर्तमान सक्रिय क्षय रोग खोज कार्यक्रम दिनांक 10 जून से संचालित है. जिनमें क्षय रोगियों को चिन्हित जनसंख्या पर घर-घर जाकर खोजने का कार्य किया जा रहा है. जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा बताया गया प्रत्येक पंजीकृत क्षय रोगी का नोटिफिकेशन कार्य अनिवार्य है. नोटिफिकेशन के उपरांत प्रत्येक क्षय रोगी का सीबीनाॅट परीक्षण अनिवार्य है. जनपद में जिला संयुक्त चिकित्सालस वृन्दावन के साथ-साथ जिला क्षय रोग केन्द्र, मथुरा पर सीबीनाॅट परीक्षण की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है. सीबीनाॅट परीक्षण के उपरांत की उपरांत ही क्षय रोगी के सही उपचार हेतु उपलब्ध औषधियों का पता लगाया जा सकता है. उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक क्षय रोगी के नोटिफिकेशन के उपरांत उसका एचआईवी परीक्षण, उनके घर की होम विजिट कर क्षय रोगी की काउंसलिंग कर उनका इलाज शुरू किया जा रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*