लखनऊ
पूरे उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार और डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई जिलों में हालात बेकाबू हो रहे हैं। अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। वायरल की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद समेत तमाम जिलों में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
फिरोजाबाद में 24 घंटों में 15 और मरीजों की मौत हो गई। अब तक डेंगू और वायरल फीवर से दम तोड़ने वाले मरीजों का आंकड़ा 150 तक पहुंच चुका है। मरीज इलाज के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चक्कर काटते नजर आ रहे है। उचित इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे है, जबकि मुख्यमन्त्री ने सरकारी खर्च पर इलाज कराने के आदेश दिए थे।
इलाज के लिए भटक रहे मरीज
फिरोजाबाद में मंगलवार को दोपहर के समय मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या 465 बताई गई, जिसमें अधिकांश बच्चे हैं। इसके बावजूद भी मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं । प्राइवेट अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज करा रहे हैं। आगरा-दिल्ली में भी मरीज इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
लखनऊ में भी हालात खराब
लखनऊ में बुखार की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों के बाल रोग विभाग में बेडों की मारामारी शुरू हो गई है। सरकारी अस्पतालों में आधे से ज्यादा बेड भर चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार वायरल फीवर के कारण बच्चों में बुखार के साथ ही उल्टी-दस्त समस्या आ रही है।
अधिकांश बच्चे भर्ती
सिविल अस्पताल के बाल रोग विभाग में 47 बेड हैं। इसमें 7 बेड आईसीयू के हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. एस के नंदा के मुताबिक 23 बेडों पर मरीज भर्ती हैं। दो बच्चे आईसीयू में हैं। बलरामपुर अस्पताल के बाल रोग विभाग में 25 बेड हैं। यहां सभी बेड फुल होने के कारण बच्चों को भर्ती करवाने में दिक्कत हो रही है।
टायफाइड और डायरिया भी फैला
डेंगू के अलावा टायफाइड और डायरिया भी तेजी से फैल रहा है। सरकारी अस्पतालों में तीन दिनों में 40 से अधिक मरीज आ चुके हैं। लोकबंधु अस्पताल में ही टायफाइड और डायरिया के 17 मरीज आ चुके हैं। अस्पताल में रोज 100 से अधिक बुखार पीड़ित आ रहे हैं।
प्रयागराज में 97 डेंगू के मरीज
कानपुर और प्रयागराज में भी वायरल बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई हैं। प्रयागराज में 97 डेंगू के मामले सामने आए हैं। कानपुर में रोज लगभग सौ बुखार के मरीज भर्ती हो रहे हैं।
Leave a Reply