पद्मश्री कृष्ण कंहाई ने अपनी चित्रकारी का दम फिर दिखाया

विशेष संवाददाता
वृन्दावन।  विख्यात चित्रकार पद्मश्री कृष्ण कन्हाई  ने अपने हाथ से पूर्व केंद्रीय गृृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल के साथ प्रधान मंत्री  नरेन्द्र मोदी के बनाए गए चित्र को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी गदगद हो गए। पदमश्री कृष्ण कंहाई ने इस चित्र में कल संसद भवन में प्रधानमंत्री को भेंट किया था। प्रधानमंत्री ने इस बात की जानकारी ली कि इस चित्र को बनाने में कितना समय लगा। कब बनाया थी।  प्रधानमंत्री ने चित्र को देखकर कहा कि इसे स्टेजु आॅफ यूनिटी, अहमदाबाद के संग्राहलय मे लगाएंगे। पदमश्री चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने बताया कि चित्र फ्रेम सहित 7 वाई  8 फुट का है। इसका निर्माण वर्ष 2020 के लॉक-डाउन के समय मे  लगभग एक महीने के परिश्रम मे किया गया था ।

बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी देश के पांचवें प्रधानमंत्री  है जिनका चित्र पदमश्री कृष्ण कन्हाई  ने बनाया है ।  कृष्ण कन्हाई ने प्रधानमंत्री को अपनी काफी टेबिल बुक भी भेंट की । प्रधानमंत्री ने  कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में आपकी बनाई सभी मुख्यमंत्रियों के चित्रों को भी देखा है , साथ मे चाय पीने के साथ-साथ वृन्दावन की चर्चा हुई प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी तथा  द्वारका की तरह वो वृन्दावन के स्वरूप को भी निखारना चाहते है।  पदमश्री कृष्ण कन्हाई ने लगभग 30  मिनट प्रधानमंत्री के साथ बिताये । उनके साथ सांसद श्रीमती हेमा मालिनी,श्रीमती कुसुम कन्हाई तथा उनके पुत्र अर्जुन कन्हाई भी थे । ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डा. गोपाल चतुर्वेदी ने हर्ष व्यक्त किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*