पाक मीडिया ने इमरान सरकार की खोली पोल, पाकिस्तान सेना ने करवाया पुलवामा अटैक

  •  पाकिस्तानी मीडिया ने खोली सरकार और सेना की पोल
  •  पाक मीडिया ने कहा पुलवामा हमल में सेना का हाथ
  •  आपने एक्शन कर दिया अब भारत के रि-एक्शन को तैयार रहो
  •  पाक सेना ने अपने पियादे ने मुल्क को जंग के मुहाने पर खड़ा कर दिया

नई दिल्ली। पुलवामा में सुरक्षाबलों पर कायराना हमला पाकिस्तान के पालतू आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ही करवाया है। हालांकि यह बात तो उसी समय साफ हो गयी थी जब जैश ने हमले के तुरंत बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, लेकिन पाकिस्तान की लम्पट सरकार ने शाम को वक्तव्य जारी किया कि उसका नाम बेवजह लिया जा रहा है। पाकिस्तान सरकार के इस झूठ को पाकिस्तान की मीडिया ने ही उजागर कर दिया है।
पाकिस्तान के कई मीडिया संस्थानों ने इस बात को स्वीकार किया है कि जैश-ए-मुहम्मद सरकार और सेना की सरपरस्ती में है और उसी ने पुलवामा में कायराना हमला किया है। पाकिस्तान के सुरक्षा विशेषज्ञों के एक वर्ग का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से एक्शन हो गया है अब भारत की बारी है कि वो किस तरह से रि-एक्शन करेगा। पाकिस्तानी टीवी चैनल पर ’92 और NU4U’ चल रहे टॉक शो में विशेषज्ञों ने इस बात को स्वीकार किया है कि यह हमला भारत को न केवल उकसाने के लिए किया गया है बल्कि अब पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यह भी माना कि भारत को इस तरह नाराज करके पाकिस्तान फायदे में कभी नहीं रह सकता है।
उन्होंने यह इशारा भी किया कि सेना के इस पियादे जैश ए मुहम्मद ने पाकिस्तान को जंग के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। सीआरपीएफ हुए हमले के बाद भारत चुप नहीं बैठेगा। पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इस समय प्रधानमंत्री मोदी है और भारतीयजनता का दबाव है पाकिस्तान को सबक सिखाया जाये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*