पुलवामा अटैकः चीन ‘भस्मासुर पाकिस्तान’ को पाल रहा है, चीन अपने स्टैंड कायम

नई दिल्ली। पेईचिंग पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जहां दुनिया भरके देश निंदा कर रहे हैं और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए भारत का समर्थन कर रहे हैं वहीं चीन ने अपने टुकड़ों पर पलल रहे पाकिस्तान के आतंकी मौलाना मसूद अजहर पर अपना स्टैंड कायम रखा है। मौलाना मसूद अजहर को काली सूची में डालने के मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का समर्थन करने से इंकार किर दिया है। पुलवामा में किये गये आत्मघाती में हमले में भारतीय सुरक्षा बलों को भारी जन-धन की क्षति उठानी पड़ी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने शुक्रवार को कहा, ‘चीन को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की जानकारी मिली है। हमें इस हमले से स्तब्ध हैं। हम शहीदों के परिवारवालों के प्रति संवेदना जताते हैं। हम किसी भी प्रकार के आतंकवाद की निंदा करते हैं। हमें उम्मीद है कि इस क्षेत्र के देश आतंकी खतरे से निपटने के लिए आपसी सहयोग करेंगे और क्षेत्रीय शांति तथा स्थिरता को बनाए रखेंगे।’शुआंग से जब अजहर को वैश्विक आतंकियों की सूची में डालने के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘जहां तक इस मुद्दे के लिस्टिंग का सवाल है, मैं आपको कह सकता हूं कि सुरक्षा परिषद की कमिटी की लिस्टिंग और आतंकी संगठनों पर अपनी प्रक्रिया और शर्तें साफ कर दी हैं। जैश-ए-मोहम्मद को सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध सूची मैं शामिल किया गया है। चीन इस मसले का जिम्मेदारपूर्ण तरीके से हैंडल करना जारी रखेगा।’अजहर पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाने की मांग करते हुए भारत ने कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सभी सदस्यों से जैश-ए-मोहम्मद चीफ अजहर समेत आतंकियों की लिस्ट के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 सैंक्शंस कमिटी के तहत आतंकी घोषित करने के लिए समर्थन देने की फिर अपील करते हैं। हम पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों से संचालित आतंकी संगठनों को भी बैन करने की मांग करते हैं।’ लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य चीन ने भारत की इस मांग को समर्थन देने से फिर से इनकार किया है।पुलवामा हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर अजहर मामले को उठाए जाने की संभावना बढ़ी है। सरकार की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया हो सकती है। मसूद अजहर ही नहीं, उसके भाई अब्दुल रउफ असगर को भी आतंकी लीडर के तौर पर शामिल किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*