पाकिस्तान ने किया T20 टीम का एलान, बाबर, रिजवान और शाहीन टीम से हुए बाहर

बाबर, रिजवान और शाहीन

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बार स्क्वाड से तीन प्रमुख खिलाड़ियों—बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को बाहर रखा गया है। टीम की कमान इस बार सलमान अली आगा को सौंपी गई है, जबकि शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है।

इस सीरीज का आयोजन मई के अंत में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना था, लेकिन अब इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड के बीच हुई हालिया बैठक में तीन मैचों की सीरीज को मंजूरी दी गई है। पहले ये सीरीज पांच मैचों की प्रस्तावित थी, जिसे घटाकर अब तीन मुकाबलों तक सीमित कर दिया गया है।

टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम, अनुभवी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीसीबी के इस फैसले के पीछे क्या रणनीति है, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन युवा खिलाड़ियों को मौका देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सीरीज का नया कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*