Pakistan: तोशाखाना-2 मामले में अदालत का बड़ा फैसला; इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल

तोशाखाना-2 मामले में अदालत का बड़ा फैसला

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (PTI) संस्थापक इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को रावलपिंडी की अडियाला जेल में आयोजित एक विशेष सुनवाई के दौरान संघीय जांच एजेंसी (FIA) की अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-2 मामले में दोषी करार देते हुए 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई है। यह पूरा मामला एक बेशकीमती ‘बुलगारी ज्वेलरी सेट’ को सरकारी खजाने (तोशाखाना) से बेहद मामूली कीमत पर हासिल करने और नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है।

अदालत का सख्त फैसला और धाराएं

विशेष न्यायाधीश सेंट्रल शाहरुख अरजुमंद ने जेल के भीतर ही सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाया। इमरान खान को दी गई 17 साल की सजा को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है। धारा 409 के तहत 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 5(2)47 के तहत लोक सेवकों द्वारा आपराधिक कदाचार के लिए 7 साल की अतिरिक्त सजा दी गई है। अदालत ने बुशरा बीबी को भी इन्हीं धाराओं के तहत बराबर का दोषी माना और उन्हें भी 17 साल कैद की सजा सुनाई।

जुर्माना और सजा में ‘नरमी’ का तर्क

जेल की सजा के साथ-साथ अदालत ने दोनों दोषियों पर 1.64 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का भारी जुर्माना भी लगाया है। यदि जुर्माने की राशि जमा नहीं की जाती है, तो दोनों को और अधिक समय जेल में बिताना होगा। हालांकि, न्यायाधीश ने अपने आदेश में यह भी उल्लेख किया कि इमरान खान की बढ़ती उम्र और बुशरा बीबी के महिला होने के नाते सजा में कुछ ‘नरमी’ बरती गई है, अन्यथा यह सजा और भी अधिक हो सकती थी।

क्या है तोशाखाना-2 मामला?

यह मामला उन महंगे उपहारों से संबंधित है जो राष्ट्राध्यक्षों को विदेश यात्राओं के दौरान मिलते हैं। आरोप है कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने सऊदी अरब या अन्य विदेशी दौरों से मिले एक बुलगारी ज्वेलरी सेट की वास्तविक कीमत को छिपाया और नियमों के विपरीत उसे कौड़ियों के दाम पर खरीद लिया। इससे पाकिस्तान के सरकारी खजाने को भारी वित्तीय नुकसान हुआ।

कानूनी टीम का अगला कदम

इस फैसले के तुरंत बाद इमरान खान की कानूनी टीम ने इसे ‘राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। वकीलों का तर्क है कि यह फैसला तथ्यों और कानूनी प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर सुनाया गया है। फिलहाल, इमरान खान अडियाला जेल में ही बंद रहेंगे, जबकि बुशरा बीबी की गिरफ्तारी और जेल प्रक्रिया को लेकर भी प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: RBSE Board Exam 2026: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी; 12 फरवरी से शुरू होगा परीक्षाओं का महाकुंभ, जानें पूरा शेड्यूल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*