पाक क्रिकेटर हसन अली का ट्वीट,  नूंह की बेटी से रिश्ता अभी पक्का नहीं

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली का निकाह नूंह के चंदेनी गांव की बेटी शामिया आरजू से होने की चर्चाएं गर्म हैं। एक ओर जहां शामिया के परिजन इस निकाह की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं लोगों के बीच चल रही चर्चाओं को शांत करने के लिए हसन अली ने ट्वीट किया है कि भारत की बेटी से रिश्ता अभी पक्का नहीं है।
माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर चल रही उल्टी-सीधी बातों से परेशान हसन और शामिया का परिवार इस मामले में अभी कुछ भी खुलकर नहीं बोलना चाहता। शामिया के परिजन भी अब यही कहने लगे हैं कि रिश्ता पक्का नहीं है, लेकिन बात बहुत आगे तक जा चुकी है। सब ठीक रहा तो निकाह नवंबर में हो सकता है।

कुल पांच बहनों और दो भाइयों में शामिया छठे नंबर की हैं। उससे बड़ी तीन बहनें और दो भाई हैं। पांचों की शादी हो चुकी है। शामिया की छोटी बहन दिल्ली के डॉ. जाकिर हुसैन कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। शामिया फिलहाल दुबई अमीरात एयर लाइंस में एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं।

पिता लियाकत अली फरीदाबाद में ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) पद से वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्तमान में शामिया का परिवार दिल्ली में रह रहा है जबकि कुछ परिजन नूंह जिले के अपने मूल गांव चंदेनी में ही रह रहे हैं।

शामिया के छोटे चाचा हसमत नूंह में अध्यापक हैं। हसमत की मानें तो शादी अभी पक्की नहीं है। दोनों परिवारों के बीच रिंग सेरेमनी की रस्म अदा होनी भी बाकी है। हालांकि, दोनों परिवारों के बीच इस मामले में काफी बातें हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि हसन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबलों के लिए टीम के खिलाड़ियों का चयन होना है।

पाकिस्तानी टीम का चयन 15 से 16 अगस्त को किया जाना है। टीम में हसन को शामिल किया जाता है तो निकाह नवंबर में होगा। चयन न होने की स्थिति में निकाह के लिए नवंबर से पहले इंतजाम किए जा सकते हैं।

दुबई में निकाह, पाकिस्तान में रिसेप्शन
परिजनों का कहना है कि सब ठीक रहा तो दोनों परिवारों की सहूलियत देखते हुए दुबई में निकाह की तैयारियां हैं। हालांकि, शादी का रिसेप्शन पाकिस्तान में होगा। अगस्त के दूसरे सप्ताह तक निकाह की सभी गुजांइशों से पर्दा उठ जाएगा। शादी की बात पक्की होते ही परिवार रिश्ते की औपचारिक घोषणा भी करने की तैयारी में है।

शादी के बाद दुबई रहेंगी शामिया
फरीदाबाद में स्कूली पढ़ाई करने के बाद शामिया ने मानव रचना शिक्षण संस्थान से इंजीनियरिंग की। फिलहाल वह दुबई की अमीरात एयरलाइंस में एरोनोटिकल इंजीनियर के रूप में तैनात हैं।

शामिया के चाचा हसमत ने बताया कि हसन का अक्सर दुबई आना जाना होता है। बिटिया भी दुबई में सरकारी पद पर है। ऐसे में वह नौकरी छोड़ पाकिस्तान में रहने की बजाय दुबई में ही रहेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*